भांग का नशा उतारने के घरेलू उपाय – Bhang Ka Nasha Kaise Utare

Sharing Is Caring

साधकों इस लेख में भांग, गांजा का नशा कम करने के घरेलू नुस्खे दिए गए है, अगर किसी व्यक्ति ने भांग का सेवन किया हैं और नशा ज्यादा हो गया है तो इस स्थिति में आपको नशा कम करने के लिए क्या करना चाहिए और क्या टालना चाहिए इसकी समझ होना अवश्यक है।

भांग में कुछ ऐसे रसायन पाए जाते है जो व्यक्ति के दिमाग के नर्वस सिस्टम पर असर दिखाते जिससे व्यक्ति को हैंगओवर होता है, इस हैंगओवर को जल्द से जल्द कम करने के लिए आप यह प्राथमिक उपचार कर सकते हैं।

अन्य पढ़े –

[ez-toc]

भांग का नशा कैसे उतारे – Bhang Ka Nasha Kaise Utare

खट्टी चीज़ों का सेवन करें।

भांग या गांजे के हैंगओवर को जल्दी काम करने के लिए खट्टी चीज़ों का सेवन करना जैसे नींबू , संतरा, अंगूर,छाच इत्यादि, खट्टे पदार्थ में पर्याप्त एंट्री ऑक्सीडेंट होते है जो गांजे और भांग से होने वाले हैंगओवर को बेअसर करते है।

गर्म पानी से नहाएं

अगर भांग का सेवन करने से बार बार उल्टियां हो रही तो गर्म पानी से नहाना एक कारगर प्राथमिक उपचार हैं।

मीठा बिलकुल न खाएं ।

मीठा खाने से भांग और गांजा का नशे में दुगनी बढ़ोतरी हो सकती है।

अन्य पढ़े –  गायत्री महामंत्र जाप करने के लाभ 

Leave a Comment