विज्ञापन

Radha Krishna Mantra: राधाकृष्ण मधुर प्रेम मंत्र | अर्थ और अतुलनीय लाभ


PurityofLifeYOG Follow
Rate this post

राधाकृष्ण मधुर प्रेम मंत्र

मंत्र के बोल

|| केशवी केशवाराध्या 
किशोरी केशवस्तुता, 
रूद्र रूपा रूद्र मूतिर्: 
रूद्राणी रूद्र देवता || 

|| Keshavi Keshavaraadhyā 
Kishori Keshavastutā
Rudra Roopā Rudra Murthihi
Rudraani Rudra Devatā ||

 

विज्ञापन

मंत्र का अर्थ और तात्पर्य

मंत्र का एक कहां जाता हैं: 

“मैं राधा के चंचल प्रेमी भगवान कृष्ण का आशीर्वाद चाहता हूँ, मेरा जीवन ऐसे ही शुद्ध प्रेम से धन्य हो”

तात्पर्य: 

केशवी :- यहां श्री कृष्ण का उल्लेख किया गया हैं, जिनके बाल अति सुंदर और सुंदर तरीके के से सुशोभित होते हैं।

विज्ञापन

केशवाराध्या :- परमपिता ब्रह्मा और अन्य देवी देवताओं के आराध्य भगवान श्री कृष्ण का एक नाम केशव भी हैं।

किशोरी :- यहां राधा देवी का उल्लेख किया गया हैं।

केशवस्तुता :- केशव (कृष्ण) के द्वारा स्तुति महिमा की जाती हैं।

रूद्र :- भगवान शिव का एक नाम

विज्ञापन

रूपा :- रूप या अभिव्यक्ति

रूद्र मूतिर्: :- भगवान शिव का रूप हैं।

रूद्राणी :- यहां भगवान शिव की पत्नी पार्वती देवी का उल्लेख किया गया हैं।

रूद्र देवता :- भगवान, शिव , ईश्वर

मंत्र के बारे में

राधा कृष्ण और उनके बीच प्रेम बंधन को स्मरण करने के लिए कहां जाने वाले मंत्र का जाप करने से जीवन में अदभुत और अलौकिक लाभ प्राप्त होते हैं।

विज्ञापन

यह मंत्र जाप करने से राधा और श्री कृष्ण को एक साथ स्मरण किया जाता हैं। श्री राधादेवी के कृष्ण के लिए के दिव्य और पवित्र प्रेम का वर्णन करता हैं।

अन्य पढ़े – राधे-राधे मंत्र लाभ, महिमा

मंत्र के लाभ

इस मधुर मंत्र का जाप करने से जाप करने वाले और श्रोता को भी अदभुत लाभ होते हैं, इस मंत्र के कुछ लाभ जानते है।

  • भगवान श्री कृष्ण कृपा
  • हृदय प्रेम अमृत से भर जाता हैं
  • मन शुद्ध, मधुर और कोमल बनता हैं
  • शांति प्राप्त होती हैं
  • राधाकृष्ण की प्रेमभक्ति प्राप्त होती हैं
  • रिश्ते बेहेतर बनते हैं।
  • जीवन में बिना शर्त प्रेम प्राप्त करें
  • आत्म शुद्ध होता हैं।

अवश्य पढ़े : भगवान नाम जप की महिमा , अतुलनीय लाभ

विज्ञापन

Share This Article

– Advertisement –


 PurityofLifeYOG Follow

Leave a comment

हरे कृष्ण! जय श्री राधेश्याम!

जीवन को पवित्र और सार्थक करने की इस यात्रा में आपका स्वागत है! योग, आध्यात्म और ज्ञानवर्धक संदेश पाएँ! हमसे WhatsApp पर जुड़े!

X