Purity of Life

जीवन को सार्थक बनाने वाली इस यात्रा में आपका स्वागत है!
योग, आध्यात्म, और ज्ञानवर्धक संदेश रोज़ पायें!

Purity of Life Icon Follow

भांग खाने से क्या होता है? – Bhang Khane Ke Side Effects Hindi

Vaishnava

साधकों भांग एक नशीला पदार्थ है जिसे खाने से व्यक्ति बिलकुल अपना सुध–बुध और होश खो बैठता है। भारत में अक्सर होली के समय कई लोग भांग का सेवन करते है।

भांग कैनाबिस इंडिका इस पौधे के पत्तो और बीजो को पीस कर बनाई जाती है। भांग को आयुर्वेद में एक ओषधी भी कहा जाता है। और कई लोग सिर्फ नशा करने के लिए भांग का सेवन करते हैं। इस लेख में भांग का नशा करने के लिए भांग का सेवन करने से क्या नुकसान हो सकते है और भांग के औषधीय गुण जानेंगे।

अन्य – हस्तमैथुन करने के फायदे और नुकसान.

भांग खाने से क्या होता है – Bhang Khane Se Kya Hota Hai

भांग खाने के बाद आपने कई लोगों को बिलकुल सुध बुध और होश खोए देखा होगा। कोई व्यक्ति भांग खाने के बाद हंसता है तो बिना वजह हंसता ही रेहेता है, या फिर उधास बैठा रेहेटा है  साधकों आइए जानते है भांग में ऐसा क्या होता है जो अच्छे खासे इंसान को बिलकुल हिला के रख देता है। 

भांग के नशे को वैज्ञानिक तरीके से जाने तो भांग में तीन तरह के केमिकल पाए जाते है जिसमे

  •  टेट्रा हाइड्रोकैनाबिनोल(THC)
  •  केना बिडियोल (CBD)
  • एंडो कैनाबिनोईड सिस्टम.(ECS) .

भांग का सेवन करने के एक या डेढ़ घंटे के में ये केमिकल हमारे खून में घुल मिल जाते है और हमारे दिमाग के सेंट्रल नर्वस सिस्टम पर असर करते है जिससे हमारा दिमाग डोपामिन को छोड़ने लगता है जिससे बोहोत अधिक आनंद की अनुभूति होती है और व्यक्ति हाई हो जाता है जिससे व्यक्ति होश खो बैठता है या अजीब हरकते करता है।

भांग का सेवन करने के बाद आपको 10 से 12 घंटे तक हैंगओवर हो सकता है लेकिन अगर भांग का नशा ज्यादा हो जाता है तो संभावना है व्यक्ति को कई दिन तक हैंगओवर हो सकता है।

अवश्य पढ़ें – भांग का नशा कैसे उतारे 

 भांग खाने के नुकसान – Bhang Khane Ke Side Effects Hindi

भांग का सेवन करने से नशा होता है जिससे लोग नशा करने के लिए भांग का सेवन करते है। लेकिन साधकों नशा कोईभी हो नशा करने से इंसान के स्वास्थ और व्यग्तिगत जिंदगी में नुकसान होते है।

भांग का नशा करने के लिए सेवन करने से व्यक्ति के स्वास्थ पर क्या असर हो सकते है जानते है।

   Jivan ki Shuddhta    

Purity of Life

Join Us on WhatsApp
  1. नशा ज्यादा करने के हार्ट अटैक होने की संभावना बढ़ जाती है।
  2. भांग का सेवन करने से सास लेने में दिक्कत हो सकती है।
  3. आस्तमा के रोगियों के लिए भांग का सेवन करने से रोग बोहोत अधिक बाद सकता है।
  4. महिला अगर लंबे समय से भांग का सेवन करती है तो गर्भवती होने में दिक्कत आ सकती हैं, और पुरषों में शुक्राणुओं की कमी हो सकी हैं।
  5. भांग का नशा करने से व्यक्ति बुरी तरह से हड़बड़ा सकते है।
  6. भांग का नशा करने के लिए सेवन करने से बुरी तरह नशे की लत लग जाती है, जिससे व्यक्ति नशे पर निर्भर हो जाता है।
  7. भांग का लंबे समय से सेवन करने से व्यक्ति के सोचने समझने की शक्ति कम हो जाती है।
  8. भांग का सेवन करने से व्यक्ति को कैनाबिनोएड हाइपरएमेसिस सिंड्रोम हो सकता है, जिसमे व्यक्ति को बोहोत उल्टी होने जैसा महसूस हो सकता है या उल्टी हो सकती है।
  9. नशा ज्यादा होने से चक्कर आना बैचेनी होती है।

अन्य पढ़े –

Share This Article

– Advertisement –

   Purity of Life    

Purity of Life

Join Us on WhatsApp

I'm a devotional person, named 'Vaishnava', My aim is to make mankind aware of spirituality and spread the knowledge science philosophy and teachings of our Sanatan Dharma.

Leave a Comment

Email Email WhatsApp WhatsApp Facebook Facebook Instagram Instagram