– Advertisement –


भांग खाने से क्या होता है? – Bhang Khane Ke Side Effects Hindi


PurityoflivingYOGA 👉🏻 Follow
Sharing Is Caring

साधकों भांग एक नशीला पदार्थ है जिसे खाने से व्यक्ति बिलकुल अपना सुध–बुध और होश खो बैठता है। भारत में अक्सर होली के समय कई लोग भांग का सेवन करते है।

भांग कैनाबिस इंडिका इस पौधे के पत्तो और बीजो को पीस कर बनाई जाती है। भांग को आयुर्वेद में एक ओषधी भी कहा जाता है। और कई लोग सिर्फ नशा करने के लिए भांग का सेवन करते हैं। इस लेख में भांग का नशा करने के लिए भांग का सेवन करने से क्या नुकसान हो सकते है और भांग के औषधीय गुण जानेंगे।

– Advertisement –


अन्य – हस्तमैथुन करने के फायदे और नुकसान.

भांग खाने से क्या होता है – Bhang Khane Se Kya Hota Hai

भांग खाने के बाद आपने कई लोगों को बिलकुल सुध बुध और होश खोए देखा होगा। कोई व्यक्ति भांग खाने के बाद हंसता है तो बिना वजह हंसता ही रेहेता है, या फिर उधास बैठा रेहेटा है  साधकों आइए जानते है भांग में ऐसा क्या होता है जो अच्छे खासे इंसान को बिलकुल हिला के रख देता है। 

भांग के नशे को वैज्ञानिक तरीके से जाने तो भांग में तीन तरह के केमिकल पाए जाते है जिसमे

– Advertisement –


  •  टेट्रा हाइड्रोकैनाबिनोल(THC)
  •  केना बिडियोल (CBD)
  • एंडो कैनाबिनोईड सिस्टम.(ECS) .

भांग का सेवन करने के एक या डेढ़ घंटे के में ये केमिकल हमारे खून में घुल मिल जाते है और हमारे दिमाग के सेंट्रल नर्वस सिस्टम पर असर करते है जिससे हमारा दिमाग डोपामिन को छोड़ने लगता है जिससे बोहोत अधिक आनंद की अनुभूति होती है और व्यक्ति हाई हो जाता है जिससे व्यक्ति होश खो बैठता है या अजीब हरकते करता है।

भांग का सेवन करने के बाद आपको 10 से 12 घंटे तक हैंगओवर हो सकता है लेकिन अगर भांग का नशा ज्यादा हो जाता है तो संभावना है व्यक्ति को कई दिन तक हैंगओवर हो सकता है।

अवश्य पढ़ें – भांग का नशा कैसे उतारे 

– Advertisement –


 भांग खाने के नुकसान – Bhang Khane Ke Side Effects Hindi

भांग का सेवन करने से नशा होता है जिससे लोग नशा करने के लिए भांग का सेवन करते है। लेकिन साधकों नशा कोईभी हो नशा करने से इंसान के स्वास्थ और व्यग्तिगत जिंदगी में नुकसान होते है।

भांग का नशा करने के लिए सेवन करने से व्यक्ति के स्वास्थ पर क्या असर हो सकते है जानते है।

  1. नशा ज्यादा करने के हार्ट अटैक होने की संभावना बढ़ जाती है।
  2. भांग का सेवन करने से सास लेने में दिक्कत हो सकती है।
  3. आस्तमा के रोगियों के लिए भांग का सेवन करने से रोग बोहोत अधिक बाद सकता है।
  4. महिला अगर लंबे समय से भांग का सेवन करती है तो गर्भवती होने में दिक्कत आ सकती हैं, और पुरषों में शुक्राणुओं की कमी हो सकी हैं।
  5. भांग का नशा करने से व्यक्ति बुरी तरह से हड़बड़ा सकते है।
  6. भांग का नशा करने के लिए सेवन करने से बुरी तरह नशे की लत लग जाती है, जिससे व्यक्ति नशे पर निर्भर हो जाता है।
  7. भांग का लंबे समय से सेवन करने से व्यक्ति के सोचने समझने की शक्ति कम हो जाती है।
  8. भांग का सेवन करने से व्यक्ति को कैनाबिनोएड हाइपरएमेसिस सिंड्रोम हो सकता है, जिसमे व्यक्ति को बोहोत उल्टी होने जैसा महसूस हो सकता है या उल्टी हो सकती है।
  9. नशा ज्यादा होने से चक्कर आना बैचेनी होती है।

अन्य पढ़े –


– Advertisement –

I'm a devotional person, I have a WhatsApp Channel named 'Vaishnava', My aim is to make mankind aware of spirituality and spread the knowledge science philosophy and teachings of our Sanatan Dharma. Start Following 'Vaishnava' Channel 🙏🏻


 PurityOfLifeYOGA 👉🏻 Follow

Leave a comment

हरे कृष्ण! जय श्री राधेकृष्ण!

• क्या आप जीवन के सच्चे अर्थ की खोज में हैं?

'PurityofLife🪷YOGA' व्हाट्सएप चैनल आपके लिए एक आध्यात्मिक घर है। यहाँ आपको जीवन के विभिन्न पहलुओं पर गहराई से विचार करने और आध्यात्मिक उन्नति में मदद मिलेगी|

X