विज्ञापन

50+ Spiritual Quotes Hindi | जीवन सार्थक करवाने वाले आध्यात्मिक अनमोल वचन


PurityofLifeYOG Follow
5/5 - (1 vote)
50+ Quotes Of Spirituality in Hindi | आध्यात्मिक अनमोल वचन

साधकों ! आध्यात्मिकता के बिना जीवन वैसे ही अधूरा हैं जैसे अग्नि के बिना एक दिया अधूरा होता हैं। यह एक बहुत अच्छी बात है की आप आध्यात्मिक उन्नति की और जागरूक है। इस लेख मैं मैने ऋषि-मुनियों के द्वारा कहे गए अनमोल वचन साझा किए है, इन्हे आप अवश्य ही पसंद करेंगे।
इन सर्वश्रेष्ठ आध्यात्मिक विचारों से आप आपकी आध्यात्मिक यात्रा की ओर प्रेरित होंगे जिससे आपके जीवन को एक नया आयाम प्राप्त होंगा।

जीवन को बदल देने वाले आध्यात्मिक विचार ५० से अधिक आध्यामिक अनमोल विचार यहां पढ़िए!

विज्ञापन

आध्यात्मिक अनमोल वचन | Spiritual Quotes In Hindi

सत्य को सब प्राप्त करना चाहते है परंतु जब सत्य सामने आता है बहुत ही कम लोग इसे अविचल होकर स्वीकार कर पाते हैं”

50+ Quotes Of Spirituality in Hindi | आध्यात्मिक अनमोल वचन

“जो साहसी होते हैं वही अपने अंदर झाक सकते हैं।”

 

50+ Quotes Of Spirituality in Hindi | आध्यात्मिक अनमोल वचन

“प्रह्लाद जैसा विश्वास है, भीलनी जैसी आस है, मीरा जैसा इंतजार है और द्रोपदी जैसी पुकार हैं तो भगवान को आना ही पड़ता हैं।”

“मृत्यु एक नई शुरवात की तयारी हैं।”

“गीता के अनमोल वचन जीवन का उद्देश आत्म साक्षरता और मोक्ष प्राप्त करना हैं।”

50+ Quotes Of Spirituality in Hindi | आध्यात्मिक अनमोल वचन

“इस संसार में कुछ भी स्थाई नहीं तो इस संसार की कोई वस्तु कैसे स्थाई हो सकती हैं।”

“मुड़कर पीछे न देखना जो छूट गया वह तेरा था ही नहीं”

“संबध अगर हृदय से बने है तो मन कभी भरता नहीं”

“सबसे अच्छा परोपकार दूसरों को अपना समय देना है क्योंकि यह सबसे अमूल्य है।”

“कोई लक्ष तक नही ले जा सकता, केवल रास्ता बता सकता है! चलना स्वयं ही होगा! जहाँ मन पूरी तरह समर्पण कर दे, वहीं द्वार खुल जायेगा।”

50+ Quotes Of Spirituality in Hindi | आध्यात्मिक अनमोल वचन

“आप आकाश की तरह है और आपकी सुख सुविधाएँ ऋतुओं की तरह, वे आते जाते रहते हैं”

50+ Quotes Of Spirituality in Hindi | आध्यात्मिक अनमोल वचन

“जिस तरह कमल कीचड़ में रहकर भी कीचड़ से गंदा नहीं होता उसी तरह आध्यात्मिक व्यक्ति कठिन परिस्थितियों से विचलित या माया से अशुद्ध नहीं होता।”

50+ Quotes Of Spirituality in Hindi | आध्यात्मिक अनमोल वचन

“सत्य कभी छिपता नहीं वह सामने आ ही जाता हैं।”

“अगर वास्तविकता को देखना है तो इच्छाओं को त्याग दो , अगर मिथ्या देखना है तो इच्छाओं को रहने दो।”

“ईश्वर के सानिध्य में रही तुम्हे इसका अर्थ समझ आ जायेगा।”

“आध्यात्मिकता के बिना व्यक्ति वैसे ही अधूरा है जैसे अग्नि के बिना दिया अधूरा होता हैं।”

50+ Quotes Of Spirituality in Hindi | आध्यात्मिक अनमोल वचन

अवश्य पढ़े –

भगवान श्री कृष्ण के अनमोल वचन

भगवान श्रीकृष्ण ध्यान विधि

जीवन बदलने वाले आध्यात्मिक वचन | Life Changing Quotes of Spirituality  In Hindi

“एक प्राचीन कहावत हैं जो पेड़ तूफानों में झुक जाते है वही बच जाते हैं, परमात्मा के सान्निध्य में रहों तुम्हे इसका अर्थ स्वयं समझ आ जायेगा।”

“जो जीवन को समझते है वे चल सकते है घने जंगलों में उतर सकते है युद्धभूमि में बिना शस्त्र और कवच के शत्रु या जंगली जानवर उनका कुछ नही बिगड़ सकते क्योंकि वे जानते है जीवन केवल शरीर तक ही सीमित नहीं हैं।”

“जीवन एक उतार चढ़ाव का खेल है, इन्हे स्वयं पर हावी न होने दे ना तो चढ़ाव हमेशा है और न ही उतार।”

50+ Quotes Of Spirituality in Hindi | आध्यात्मिक अनमोल वचन

“अगर आप स्वयं पर विश्वास कर सकते है, तो अन्य भी आप पर विश्वास कर सकेंगे।”

“जीवन को असल में केवल वही जीते है जो मृत्यु को सहज स्वीकार कर सकते हैं।”

“दिन-रात अपने दिमाग को, उच्चकोटि के विचारो से भरो। जो फल प्राप्त होगा वह निश्चित ही अदभूत होगा।”

“इच्छाओं का समुद्र हमेशा अतृप्त रहता ही है। उसकी माँगे ज्यों-ज्यों पूरी की जाती है, त्यों-त्यों और गर्जन करता है।”

ज्ञानवर्धक आध्यात्मिक अनमोल वचन | Knowledgeable Spirituality Quotes In Hindi

50+ Quotes Of Spirituality in Hindi | आध्यात्मिक अनमोल वचन

“मन और इंद्रियों का सांसारिक विषयों से पोषण अंत में पछतावे का कारण बनता हैं।”

“आध्यात्मिकता का संबंध बाहरी जगत से नहीं, यह उस जगत संबंधित है जो आप अपने अंदर बनाते हैं।”

50+ Quotes Of Spirituality in Hindi | आध्यात्मिक अनमोल वचन

“भौतिक शरीर असत्य है, परंतु वह शाश्वत आत्मा सत्य हैं।”

“जो आत्मा को मरने वाला या मारा हुआ समझता है दोनों अज्ञानी है आत्मा शरीर के मारे जाने का पश्चात भी नही मारा जाता।”

“भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं मैं सभी प्राणियों के ह्रदय में विराजमान परमात्मा हूं।”

“माया के कारण जीवों को जगत में द्वैत दिखाई पड़ता हैं परंतु वास्तविकता अद्वैत हैं।”

 

 

 

विज्ञापन

“जब कोई चीज़ काम नही करती हो तब ईश्वर से की गई प्रार्थना काम करती हैं।”

 

हम भगवान को खोजने भला कहां जा सकते हैं अगर उनको हम स्वयं में नही देख सकते।”

 

“इस संसार मे देखने किए अनगिनत सुंदर स्थान है परंतु सबसे सुंदर स्थान है आंखे बंद कर अपने भीतर देखना।”

“जो व्यक्ति अमूल्य ज्ञान का मोल जानकर ज्ञान प्राप्त करता है वह उत्तम बन जाता हैं, लेकिन जो व्यक्ति कुछ और प्राप्त करने की आशा से ज्ञान प्राप्त करता हैं, वह जीवन भर श्रेष्ठ बनने की स्पर्धा में लगा रेहेता है, परंतु कभी उत्तम नहीं बन पाता।”

साधु संतों के आध्यात्मिक अनमोल वचन | Spiritual precious quotes of saints

50+ Quotes Of Spirituality in Hindi | आध्यात्मिक अनमोल वचन

“जो समस्त विषयों का और इच्छाओं का त्याग करके ईश्वर को समर्पण करता हैं वही सच्चा भक्त हैं।”

“दुनियां उनसे आकर्षित होती हैं जिनका शरीर सुंदर होता हैं परंतु भगवान उनसे मिलते हैं जिनकी आत्मा सुंदर (पवित्र) होती हैं।”

“जो भगवान के भक्ति में लीन होता है वास्तविक अनंत सुख प्राप्त कर सकता हैं।”

“मन को एक बार दुबारा से जानिए क्योंकि परमात्मा के अलावा कोई नहीं।”

“कृष्ण का अर्थ है सर्वोत्तम सुख।”

“अगर धन दूसरों की भलाई करने में काम आए, तो इसका कुछ मूल्य है अन्यथा ये सिर्फ बुराई का एक ढेर है और इससे जल्दी छुटकारा मिल जाए, उतना बेहतर है।”

“जो व्यक्ति ने अमरत्व को प्राप्त हो गया, वह किसी सांसारिक वस्तु से व्याकुल नहीं होता।”

“मनुष्य जैसे सोचता है वैसा करता है और वैसा ही हो जाता है इसी से उसका भाग्य बनता हैं।”

“सत्य को हजार तरीकों से बताया जा सकता है, फिर भी हर एक सत्य ही होगा।”

“भगवान की एक परम प्रिय के रूप में पूजा की जानी चाहिए, इस या अगले जीवन की सभी चीजों से बढ़कर।”

 

“आरंभ हो , अंत न हो मन इतना स्वतंत्र न हो सुख तोड़ा सा मिले कोई बात नही किंतु मन में कोई षड्यंत्र न हों।”

“आपका बाहरी स्वभाव केवल अंदरुनी स्वभाव का बड़ा रूप है।”

“आपको कोई पढ़ा नहीं पायेगा, कोई आध्यात्मिक नही बना सकेगा, यह आपको स्वयं करना है आत्मा से बड़ा गुरु कोई नही हैं।”

“यदि संसार में कहीं कोई पाप है तो वह है दुर्बलता। हमें हर प्रकार की कमजोरी या दुर्बलता को दूर करना चाहिए। दुर्बलता पाप है, दुर्बलता मृत्यु के समान है।”

“मनुष्य जो बोते हैं वो काटते हैं। वे स्वयं अपने भाग्य के निर्माता हैं।”

“भय और अपूर्ण वासना ही सभी दुःखों का मूल होती है।”

“स्वत का अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक होता हैं।”

अंतिम शब्द 

साधकों यह थे कुछ आध्यात्मिक अनमोल वचन इन्हे अपनी संबधी जानो से अवश्य साझा कीजिए।

विज्ञापन

Share This Article

– Advertisement –


 PurityofLifeYOG Follow

Leave a comment

हरे कृष्ण! जय श्री राधेश्याम!

जीवन को पवित्र और सार्थक करने की इस यात्रा में आपका स्वागत है! योग, आध्यात्म और ज्ञानवर्धक संदेश पाएँ! हमसे WhatsApp पर जुड़े!

X