भगवान श्री कृष्ण तो आनंद के सागर हैं उनकी मधुर और नटखट लीलाओं के कारण वे कितने ही दिलों पर राज करते हैं ये तो वही जाने सकते हैं।
भगवान श्रीकृष्ण को कोई अपना भाई समझ कर उनकी भक्ति करता है, कोई अपना पिता मानकर तो कोई अपना मित्र मानकर और कोई तो भगवान को उनका ही पुत्र केहेते हैं। कोई दास भगवान को अपना स्वामी मानकर कृष्ण का भक्त होता हैं।
लेकिन इस लेख में हम भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप यानी लड्डू गोपाल के भक्ति की चर्चा करेंगे । लड्डू गोपाल जी को प्रसन्न करने ले लिए आप क्या कर सकते है ताकि वे हमेशा आप और आपके परिवार पर कृपा और प्रेम बरसाते रहे चलिए जानते हैं।
लड्डू गोपाल जी की सेवा कैसे करें
- लड्डू गोपाल जी बड़े ही नटखट हैं । वे आपके भक्ति की परिक्षा लेने के लिए आपको दुःख पहुंचाते है यह दुख होने से भक्त का हमेशा कल्याण ही होता है । लेकिन हर स्थिति में उनके साथ जुड़े रहने से वे प्रसन्न हो जाते हैं।
- लड्डू गोपाल जी को आपसे सिर्फ प्रेम चाहिए । अगर आपके मन में प्रेम है तो वो अवश्य ही उनकी कृपा आप और आपके परिवार पर करेंगे।
- लड्डू गोपाल जिस जगह जाते है वो जगह उनकी हो जाती है । अगर आप लड्डू गोपाल जी को अपने घर में लेकर आते है तो आपका घर अभी उनका हो जाएंगा और वे ही अब आपके घर के स्वामी हैं । और बाकी सब लड्डू गोपाल जी के दास–दासिया हैं।
- लड्डू गोपाल प्रातः काल में ही नींद से जाग जाते है। पूर्ण परिवार के साथ प्रातः काल में लड्डू गोपाल की आरती करनी चाहिए ।
- आरती के बाद लड्डू गोपाल को प्रातः काल में ही समय पर स्नान करवाना चाहिए और पानी के तापमान को भी सही रखना चाहिए ज्यादा गर्म भी नही और ज्यादा ठंडा भी नहीं। स्नान के बाद सुंदर कपड़े मुकुट भी पेहेनाना चाहिए।
- सुबह का नाश्ता बनाते ही पहले लड्डू गोपाल जी को भोग लगाना चाहिए बाद में परिवार के साथ परोसना चाहिए । चाय या काफी का भोग नहीं लगाना चाहिए।
- दोपहर का खाना तैयार होते ही प्रेमपुर्वक लड्डू गोपाल जी के भोग लगाना चाइए साथ ही आरती भी करनी चाहिए आरती पूर्ण होने के बाद लड्डू गोपाल जी को दंडवत प्रणाम करना चाहिए । और रात के भोजन का भी लड्डू गोपाल जी को भोग लगाना चाइए।
- लड्डू गोपाल जी के शयन का समय होते ही उन्हें पालने में सुला देना चाहिए साथ ही निद्रा की आरती भी गानी है।
- लड्डू गोपाल जी से हमेशा कुछ न कुछ मांगते नही रहना चाहिए वे उनकी इच्छा के अनुसार आपको जो भी फल दे उसे स्वीकार कर लेना चाहिए।
- लड्डू गोपाल जी को माखन बड़ा पसंद है उन्हें माखन का भोग लगाना चाहिए वे माखन स्वीकर कर वे अवश्य ही बहुत प्रसन्न हो जायेंगे।
इन्हे भी आवश्य पढ़े –