विज्ञापन

योग जीवन जीने की कला – Yoga Is Art Of Living


PurityofLifeYOG Follow
Rate this post

Yoga

Yoga Art Of Living

योग एक ऐसी आध्यात्मिक प्रक्रिया है, जो व्यक्ति की चेतना को परमपद यानी ब्रह्मांडीय चेतन में स्थित करती है । योग प्राचीन भारतीय ऋषि और आध्यात्मिक चिरग्रंथों की देन है। ‘योग’ शब्द मूल संस्कृत शब्द ‘यूज’ से बनाया गया है यूज का अर्थ है ‘जुड़ना’ या ‘एक होना’ है | ‘योग अभ्यास’ यानी मनुष्य की चेतना को मनुष्य देह और जीवों के इंद्रोयों द्वारा रूप लिए माया यूपी संसार से अलग या मुक्त कर सत्य में स्थित होने का अभ्यास है।

विज्ञापन

 

योग एक जीवन जीने की कला है जो मनुष्य को भौतिक जीव और मन के परे एक आध्यात्मिक दृष्टि प्रदान करती है। जिससे वह संसार, जीव और आत्म का निरूपण करता है। जीवन के सही समय पर सही निर्णय ले पाने की समझ ही योग है।

 

योग का महत्व वेदों का सार कहीं जाने वाली श्रीमद भगवद्गीता में भी वर्णित किया गया है। भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन को योग की शिक्षा देते है, और वे अर्जुन को योगी बनने का मार्गदर्शन करते है |

विज्ञापन

भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन से कहते है “योगी तपस्वी से ज्ञानी से और कर्मी से भी श्रेष्ठ होता है इसीलिए हे अर्जुन तुम योगी बनने का प्रयास करो”

 

 

Share This Article

– Advertisement –


 PurityofLifeYOG Follow

Leave a comment

हरे कृष्ण! जय श्री राधेश्याम!

जीवन को पवित्र और सार्थक करने की इस यात्रा में आपका स्वागत है! योग, आध्यात्म और ज्ञानवर्धक संदेश पाएँ! हमसे WhatsApp पर जुड़े!

X